मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 98 new cases of corona in Nepal
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 अप्रैल 2023 (00:35 IST)

Coronavirus In Nepal : नेपाल में कोरोना के 98 नए मामले, लोगों को किया सतर्क

Coronavirus In Nepal : नेपाल में कोरोना के 98 नए मामले, लोगों को किया सतर्क - 98 new cases of corona in Nepal
काठमांडू। नेपाल में बुधवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए ओमिक्रॉन स्वरूप से फैल रहे संक्रमण के 98 नए मामले सामने आए। देश में कोविड-19 के नए स्वरूप की मौजूदगी की पुष्टि होने के दो दिन बाद ये मामले सामने आए हैं।

नेपाल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को देश में कोरोना के नए स्वरूप से संक्रमण के 98 नए मामले सामने आने की पुष्टि की और लोगों से सतर्क रहने को कहा।

स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, गत 24 घंटे के दौरान देश में संक्रमण के 98 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कोविड के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 322 हो गई है और इस अवधि में 28 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह विवाद : अदालत ने स्थगित किया अमीन रिपोर्ट का आदेश, 11 अप्रैल को होगी सुनवाई