मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. India Coronavirus Update
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 मार्च 2022 (11:20 IST)

Corona India Update : देश में तेजी से कम हो रहे कोरोना मामले, 24 घंटे में 2503 नए केस आए सामने

coronavirus
नई दिल्‍ली। देश में जानलेवा कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 महामारी के मामले अब लगातार कम हो रहे हैं। वहीं एक्टिव केस भी घटकर 36168 हो गए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2503 नए केस सामने आए हैं और 27 लोगों की मौत हुई है।

खबरों के अनुसार, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कल देश में 4377 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 36168 हो गई है। वहीं इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 515877 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 24 लाख 41 हजार 449 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोनावायरस रोधी टीकों की 180 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 4 लाख 61 हजार 318 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अब तक वैक्सीन की 180 करोड़ 19 लाख 45 हजार 779 डोज़ दी जा चुकी हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा, जन-भागीदारी की भावना से संचालित, दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई ऊंचाइयों को छू रहा है। टीका लगवाने के बाद भी कोविड से बचाव की सावधानियों का पालन करते रहें।