COVID-19 in India : देश में Corona मामले 77 लाख के पार, एक्टिव केस घटकर हुए 7.15 लाख
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले 77 लाख के पार हो गए हैं और इस दौरान कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर अब 7.15 लाख के करीब पहुंच गई है। विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक बुधवार देर रात तक संक्रमण के 52,207 नए मामलों के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा 77,01,365 हो गया है और मृतकों की संख्या 635 और बढ़कर 1,16,585 हो गई है।
देश में नए मामलों की तुलना में कोरोना महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और इसी कड़ी में 75,435 कोरोना मरीजों के ठीक होने के साथ अब तक 68,67,988 लोग इस बीमारी से मुक्ति पा चुके हैं। कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी आने और इनकी तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में रिकॉर्ड 24,581 की कमी दर्ज की गई है। सक्रिय मामले घटकर 7,15,509 पर आ गए हैं।
कोरोना से देश में सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र 1,58,852 सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है जबकि कर्नाटक 1,00,440 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि केरल 93,426 सक्रिय मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है।कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में फिर से कोरोना संक्रमण के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में बुधवार को फिर से गिरावट दर्ज की गई और सक्रिय मामले घटकर 1.58 लाख रह गए। राज्य में इस दौरान स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि के कारण सक्रिय मामलों में 15,413 की गिरावट दर्ज की गई और मामलों की संख्या घटकर 1,58,852 हो गई।
राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 8,142 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,17,658 पहुंच गई।इसी अवधि में 23,371 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 14,15,679 हो गई है तथा 180 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 42,633 हो गई है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 87.51 फीसदी पहुंच गई है जबकि मृत्यु दर महज 2.63 प्रतिशत है।
कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या 8,277,961 हो गई और इस हिसाब से भारत अब 5.76 लाख मामले ही पीछे हैं। आंध्र प्रदेश में आज कोरोनावायरस के नए मामलों में वृद्धि देखी गई। राज्य में 3746 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश 7,93,299 संक्रमण के मामले के साथ देश में दूसरे नंबर पर है और यहां अब तक इस वायरस से 6,508 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में आज 4379 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ अभी तक 7,54,415 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 32,376 रह गई है।
कर्नाटक कोरोनावायरस के 7,82,773 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है और यहां इस वायरस से 10,696 लोगों की मौत हुई है। राज्य में आज कोरोना के 5,872 नए मामले सामने आए। राज्य में अब तक 6,71,618 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं और वर्तमान में 1,00,440 सक्रिय मामले हैं। तमिलनाडु में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 3,086 नए मामले सामने आए, जबकि 39 संक्रमितों ने अपनी जान गंवा दी।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज शाम जारी बुलेटिन के मुताबिक कोरोना के नए मामलों के साथ संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 6,97,116 हो गया और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 10,780 हो गई। इसी अवधि में 4,301 मरीज स्वस्थ हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले कम होकर 29,364 रह गए हैं तथा इस महामारी से अब तक 6,755 लोगों की मौत हुई है जबकि 4,25,356 मरीज स्वस्थ हुए हैं। दक्षिण भारत के केरल में कोरोनावायरस के मामले 3,61,842 हो गए हैं और राज्य में अब तक इस वायरस से 1,233 लोगों की मौत हुई है और कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ कर 2,67,082 हो गई है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना संक्रमण के मामले स्वस्थ होने वाले मरीजों से अधिक रहे। राजधानी में 3686 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,40,436 हो गई। इस दौरान 3,444 और मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,10,191 हो गई है। राजधानी में अभी तक कोरोनावायरस से 6,128 लोगों की मौत हुई है।
पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस के मामले 3,33,126 हो गए हैं और राज्य में अब तक इस महामारी से 6,244 लोग काल के गाल में समा गए हैं। राज्य में अब तक स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 2,91,303 है और वर्तमान में 35,579 सक्रिय मामले हैं। ओडिशा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,74,181 हो गई हैं और 1,234 लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है जबकि रोगमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,54,913 हो गई है। तेलंगाना में 20,449 सक्रिय मामले हैं और राज्य में अभी तक इस वायरस के संक्रमण से 1,287 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2,04,388 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
बिहार में सक्रिय मामलों में थोड़ी सी कमी देखी गई है और इनकी संख्या 11,010 रह गई हैं। राज्य में अब तक कोरोनावायरस से 1,019 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,96,208 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं। राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 1,810 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,79,933 तक पहुंच गई, जबकि कोरोना संक्रमण से 1,57,960 मरीज स्वस्थ हो गए हैं।
राज्य में कोरोना संक्रमण से अभी तक 1,788 मरीजों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में आज कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है राज्य में 1118 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या 1,63,296 तक पहुंच गई है और कोरोना के संक्रमण से 2,828 मरीजों की मौत हो चुकी है और 1,48,082 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 412 घटकर 4,895 रह गई है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 1,19,658 हो गई है, जबकि अब तक 4037 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 14,245 हैं तथा 3,663 लोगों की मौत हुई है और 1,45,207 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।
कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 1,674, छत्तीसगढ़ में 1584, जम्मू-कश्मीर में 1402, उत्तराखंड में 946, असम में 889, झारखंड में 849, पुड्डुचेरी में 580, गोवा में 557, त्रिपुरा में 329, हिमाचल प्रदेश में 269, चंडीगढ़ में 209, मणिपुर में 124, लद्दाख में 67, मेघालय में 77, सिक्किम में 63, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 56, अरुणाचल प्रदेश में 31, नागालैंड में 21 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।(वार्ता)