मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Government will start lucky draw for vaccine
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 नवंबर 2021 (19:58 IST)

Good News: वैक्सीन के दोनों डोज लेने वालों के लिए लकी ड्रॉ शुरू करने की तैयारी में सरकार

Good News: वैक्सीन के दोनों डोज लेने वालों के लिए लकी ड्रॉ शुरू करने की तैयारी में सरकार - Government will start lucky draw for vaccine
नई दिल्ली। कोरोना को लेकर देश में वैक्सीनेशन अभियान जारी है। इस कड़ी में देश की करीब 43 प्रतिशत आबादी पूरी तरह वैक्सीनेट हो चुकी है। 12 करोड़ से अधिक लोग ऐसे भी हैं जिनकी दूसरी डोज में विलंब हो रहा है। ऐसे में लोगों को जागरूक करने के लिए लकी ड्रॉ के जरिए सरकार वैक्सीन की दोनों डोज लेने वालों इनाम देने की तैयारी में है।
 
देश में कोरोना के खिलाफ जारी जंग में जोर वैक्सीनेशन पर है। वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ी है, वैक्सीन की उपलब्धता भी है, लेकिन कई इलाके ऐसे हैं, जहां अब भी जहां अब भी वैक्सीनेशन रफ्तार नहीं पकड़ सका है। सरकार इन इलाकों में वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने और लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए करने के लिए नई पहल करने पर विचार कर रही है।
 
वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के लिए सरकार साप्ताहिक या मासिक लकी ड्रॉ शुरू करा सकती है। पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने की रणनीति पर काम किया जा रहा है। वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोगों के लिए लकी ड्रॉ पर विचार किया जा रहा है जिससे लोग वैक्सीनेशन को लेकर प्रोत्साहित होंगे। लकी ड्रॉ के जरिए पूरी तरह वैक्सीनेटेड लोगों को किचन से संबंधित उपकरण, राशन किट, यात्रा के पास, नकद पुरस्कार दिए जा सकते हैं।