• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Government order, 50% central employees will work from home
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 मार्च 2020 (19:27 IST)

Corona virus : 50% केंद्रीय कर्मचारी करेंगे घर से काम, सरकार का आदेश

Corona virus : 50% केंद्रीय कर्मचारी करेंगे घर से काम, सरकार का आदेश - Government order, 50% central employees will work from home
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस (Corona virus) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अपने 50 फीसदी कर्मचारियों को घर से काम करने की इजाजत देने का गुरुवार को फैसला किया, जबकि शेष कर्मचारी रोजाना कार्यालय आएंगे, लेकिन वे 3 अलग-अलग अवधि के लिए आएंगे।

कार्मिक मंत्रालय ने आदेश में कहा कि सभी विभागों के प्रमुख यह सुनिश्चित करें कि समूह बी और सी के 50 फीसदी कर्मचारी रोजाना कार्यालय आएं और शेष 50 प्रतिशत को घर से काम करने का निर्देश दिया जाना चाहिए। आदेश में कहा गया, सभी विभागों के प्रमुखों को सलाह दी जाती है कि वे समूह बी और सी के कर्मचारियों के लिए साप्ताहिक रोस्टर बनाएं और उन्हें एक हफ्ते के अंतराल पर कार्यालय आने का निर्देश दें।

हालांकि पहले हफ्ते के रोस्टर पर फैसला करने के लिए विभागों के प्रमुखों को सलाह दी जाती है कि वे कार्यालय के नजदीक रहने वाले या अपने वाहन से कार्यालय आने वाले कर्मचारियों को शामिल करें। कार्मिक मंत्रालय ने कहा कि कार्यालय आने के लिए सभी कर्मचारियों का समय अलग-अलग होना चाहिए।

आदेश में कहा गया, यह सलाह दी जाती है कि काम करने के घंटों के लिए कर्मचारियों के 3 समूह बनाए जाएं और उन्हें सुबह 9 बजे से शाम साढ़े 5 बजे, सुबह साढ़े 9 बजे से शाम 6 बजे और सुबह 10 बजे से शाम साढ़े 6 बजे का समय आवंटित किया जाए।
ये भी पढ़ें
Corona Virus Live updates : कोरोना पर सरकार के बड़े फैसले, 22 मार्च से फ्लाइटों पर बैन, घर से काम करने के निर्देश