• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. FIR against corona positive AAP MLA went to hathras
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 अक्टूबर 2020 (15:04 IST)

कोरोना संक्रमित होने के बावजूद हाथरस गए आप विधायक पर FIR

कोरोना संक्रमित होने के बावजूद हाथरस गए आप विधायक पर FIR - FIR against corona positive AAP MLA went to hathras
हाथरस। हाथरस कांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात करने गए आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रतिनिधिमंडल में कोविड-19 संक्रमित होने के बावजूद शामिल होने के आरोप में पार्टी विधायक कुलदीप कुमार के खिलाफ बुधवार को मुकदमा दर्ज किया गया।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आप विधायक कुलदीप कुमार के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कुलदीप ने 29 सितम्बर को घोषित किया था कि वह कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं, इसके बावजूद पृथक-वास के नियमों को तोड़ते हुए वह पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के लिए हाथरस गए।
 
उन्होंने बताया कि विधायक ने गत 4 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर अपनी इस यात्रा के वीडियो पोस्ट किए थे। इस दौरान उनके साथ कई लोग नजर आ रहे हैं।
 
सूत्रों ने बताया कि विधायक कुलदीप कुमार के खिलाफ कोविड-19 प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए अनेक जिंदगियों को दांव पर लगाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
 
गौरतलब है कि हाथरस में गत 14 सितम्बर को कथित रूप से सामूहिक बलात्कार के बाद तबीयत बिगड़ने से 19 साल की एक दलित लड़की की मौत हो गई थी। विपक्ष इस मुद्दे पर राज्य की भाजपा सरकार को लगातार घेरने की कोशिश कर रहा है। आप समेत अनेक विपक्षी पार्टियों के नेता इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर चुके हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अमेरिकी चुनाव से पहले ट्रंप सरकार ने H-1B वीजा पर लगाई नई पाबंदियां