मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. एफडीए ने क्लोरोक्वीन, हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी वापस ली
Written By
Last Updated : मंगलवार, 16 जून 2020 (08:23 IST)

एफडीए ने क्लोरोक्वीन, हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी वापस ली

Hydroxychloroquine | एफडीए ने क्लोरोक्वीन, हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी वापस ली
वॉशिंगटन। अमेरिकी खाद्य एवं दवा नियामक संस्था (एफडीए) ने सोमवार को मलेरियारोधी दवा क्लोरोक्वीन और हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के कोविड-19 के उपचार के लिए आपात स्थिति में इस्तेमाल करने की मंजूरी को वापस ले लिया। इसने कहा कि ये दवाएं वायरस संक्रमण रोकने में संभवत: प्रभावी नहीं हैं।
एफडीए ने कहा कि उसका फैसला हाल की जानकारी पर आधारित है जिसमें क्लिनिकल ट्रॉयल डेटा के परिणाम भी शामिल हैं। इसने कहा कि वर्तमान में अमेरिकी उपचार के दिशा-निर्देश भी कोविड-19 के मामलों में इन दवाओं के इस्तेमाल की अनुशंसा नहीं करते हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
असम के गैस कुएं में आग जारी, प्रशासन की सहायता के लिए उतरी सेना