एफडीए ने क्लोरोक्वीन, हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी वापस ली
वॉशिंगटन। अमेरिकी खाद्य एवं दवा नियामक संस्था (एफडीए) ने सोमवार को मलेरियारोधी दवा क्लोरोक्वीन और हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के कोविड-19 के उपचार के लिए आपात स्थिति में इस्तेमाल करने की मंजूरी को वापस ले लिया। इसने कहा कि ये दवाएं वायरस संक्रमण रोकने में संभवत: प्रभावी नहीं हैं।
एफडीए ने कहा कि उसका फैसला हाल की जानकारी पर आधारित है जिसमें क्लिनिकल ट्रॉयल डेटा के परिणाम भी शामिल हैं। इसने कहा कि वर्तमान में अमेरिकी उपचार के दिशा-निर्देश भी कोविड-19 के मामलों में इन दवाओं के इस्तेमाल की अनुशंसा नहीं करते हैं। (भाषा)