बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. संसद में हर्षवर्धन का बड़ा बयान, Corona virus प्रभावित देशों की यात्रा से बचें
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 मार्च 2020 (15:05 IST)

संसद में हर्षवर्धन का बड़ा बयान, Corona virus प्रभावित देशों की यात्रा से बचें

Dr. Harsh Vardhan | संसद में हर्षवर्धन का बड़ा बयान, Corona virus प्रभावित देशों की यात्रा से बचें
नई दिल्ली। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने गुरुवार को लोकसभा में कहा कि भारत में कोरोना वायरस (Corona virus) के संक्रमण के 29 मामलों की पुष्टि हुई है और सरकार ने देश के सभी हवाईअड्डों, बंदरगाहों और पड़ोसी देशों की सीमा से लगे इलाकों में स्क्रीनिंग सुविधा का विस्तार करने सहित राज्यों में संभावित मरीजों के इलाज के अतिरिक्त इंतजाम किए हैं।

डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न स्थिति से निपटने को लेकर किए जा रहे उपायों की जानकारी देते हुए निचले सदन में अपने बयान में कहा, देश में अब तक कोरोना वायरस के 29 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, इनमें केरल के वे 3 लोग भी शामिल हैं जिनमें पिछले महीने इसके संक्रमण की पुष्टि हुई थी और स्वस्‍थ होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने कहा कि सरकार ने देश के सभी हवाईअड्डों, बंदरगाहों और पड़ोसी देशों की सीमा से लगे इलाकों में स्क्रीनिंग सुविधा का विस्तार किया है। साथ ही सभी राज्यों में कोरोना वायरस से संक्रमण के संभावित मरीजों के इलाज के अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में 6 मरीजों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है।

हर्षवर्धन ने निचले सदन में बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा उत्पन्न होने के बाद विदेश से भारत आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग को अनिवार्य कर दिया गया है। इससे पहले कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित 12 देशों से आने वाले यात्रियों की ही हवाईअड्डों पर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही थी।

उन्होंने बताया कि अब तक संक्रमण के 3542 संदिग्ध मामलों में कोरोना वायरस का परीक्षण कराया गया है। इनमें से अब तक 29 मामलों में इसके संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि 92 नमूनों की जांच का परिणाम आना अभी बाकी है।

हर्षवर्धन ने कहा कि वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के फैलने के मद्देनजर न केवल स्वास्थ्य क्षेत्र में बल्कि सरकार के स्तर पर सभी क्षेत्रों में केंद्रित प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व्यक्तिगत रूप से तैयारियों एवं प्रतिक्रिया का नियमित रूप से जायजा ले रहे हैं। मंत्री के अनुसार भारत सरकार ने बीमारी को देश में प्रवेश करने से रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं।
 
उन्होंने कहा, मैं खुद स्थिति की नियमित समीक्षा कर रहा हूं। हर्षवर्धन ने कहा कि उनकी अध्यक्षता में स्थिति पर नजर रखने के लिए एक मंत्रि समूह का गठन किया गया है जिसमें विदेश मंत्री, नागर विमानन मंत्री, गृह राज्यमंत्री, पोत परिवहन राज्यमंत्री, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि 3 फरवरी 2020 को मंत्रि समूह के गठन के बाद से इसकी 4 बैठकें हो चुकी हैं। हर्षवर्धन ने कहा कि वे कैबिनेट सचिव, स्वास्थ्य, रक्षा, विदेश, नागर विमानन, कपड़ा, फार्मा एवं वाणिज्य एवं अन्य मंत्रालयों के अधिकारियों एवं राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ नियमित रूप से स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने से रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि हमारा पहला यात्रा परामर्श 17 जनवरी 2020 को जारी किया गया था और इसकी लगातार समीक्षा की जा रही है।