मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 6 paytm office closed for 2 days
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 मार्च 2020 (15:03 IST)

PayTM का बड़ा ऐलान, 2 दिन के लिए 6 ऑफिस बंद

PayTM का बड़ा ऐलान, 2 दिन के लिए 6 ऑफिस बंद - 6 paytm office closed for 2 days
नोएडा। ऑनलाइन भुगतान की सुविधा देने वाली PayTM के एक कर्मचारी के घातक कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद कंपनी ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित अपने 5 और हरियाणा के गुड़गांव में स्थित अपने एक दफ्तर को दो दिनों के लिए बंद रखने की गुरुवार को घोषणा की।
 
PayTM ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कर्मचारी के संक्रमित होने और दफ्तर बंद होने से उसकी सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
 
PayTM ने सभी 6 कार्यालयों को सेनिटाइजेशन (साफ-सफाई) के लिए बंद किया है। साथ ही, कंपनी ने अपने कर्मचारियों को 2 दिनों की छुट्टी पर भेज दिया है।
 
कंपनी ने बताया कि उसका कर्मचारी हाल ही में इटली से छुट्टी मना कर लौटा था। उसे जरूरी उपचार दिया जा रहा है। हम उसके परिवार को भी जरूरी मदद पहुंचा रहे हैं। हमने एहतियाती कदम उठाते हुए उनकी टीम के सदस्यों को जरूरी चेकअप करने की सलाह दी है।
 
पेटीएम ने कहा कि हमने सभी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम (घर से ही काम) करने की सलाह दी है। इसकी वजह से हमारे प्रतिदिन के कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा और पेटीएम की सेवा पहले की तरह ही चालू रहेंगी।
ये भी पढ़ें
संसद में हर्षवर्धन का बड़ा बयान, Corona virus प्रभावित देशों की यात्रा से बचें