शनिवार, 12 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Delhi Corona Updates
Written By
Last Modified: बुधवार, 4 मई 2022 (22:34 IST)

Delhi Corona Update: दिल्ली में लगातार तेज हो रही कोरोना की रफ्तार, फिर 8 फीसदी के करीब पहुंची संक्रमण दर

Delhi Corona Update: दिल्ली में लगातार तेज हो रही कोरोना की रफ्तार, फिर 8 फीसदी के करीब पहुंची संक्रमण दर - Delhi Corona Updates
नई दिल्ली। Delhi Corona Updates : राजधानी में कोरोना लगातार तेज हो रही है। दिल्ली में बुधवार के कोरोना वायरस संक्रमण के 1,354 नए मामले सामने आए और महामारी से एक और मरीज की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर 7.64 प्रतिशत रही।
 
स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को शहर में 17,732 नमूनों की जांच की गई थी। बुधवार को सामने आए नए मामलों को मिलाकर कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 18,88,404 पर पहुंच गई जबकि मृतकों की संख्या 26,177 हो गई है।
 
आंकड़ों के अनुसार शहर में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,853 हैं। इस समय कोविड-19 के 180 मरीज दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं जबकि 4,319 घरों में क्वारंटीन में हैं।
ये भी पढ़ें
PM Modis Europe Visit : पेरिस पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने गले लगाकर किया स्वागत