बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Darbhanga : Policeman beats doctor
Written By
Last Modified: रविवार, 10 मई 2020 (07:38 IST)

डॉक्टर ने नहीं की बिना मास्क पहने 4 आरोपियों की मेडिकल जांच, पुलिसकर्मी ने पीटा

डॉक्टर ने नहीं की बिना मास्क पहने 4 आरोपियों की मेडिकल जांच, पुलिसकर्मी ने पीटा - Darbhanga : Policeman beats doctor
दरभंगा। बिहार के दरभंगा जिले में शनिवार को बलात्कार के 4 आरोपियों की मेडिकल जांच करने से मंना करने पर एक सहायक उप-निरीक्षक ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर की पिटाई कर दी। चारों आरोपियों ने मास्क नहीं पहना हुआ था और उन सभी को एक ही रस्सी से बांध कर लाया गया था जिसके कारण डॉक्टर ने उनकी जांच करने से इनकार कर दिया।
 
यह घटना जाले प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में शनिवार सुबह घटी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। शनिवार सुबह करीब 6:30 बजे जाले पुलिस थाने का एएसआई चार आरोपियों की मेडिकल जांच कराने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा।
 
डॉक्टर ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन चारों आरोपियों ने मास्क नहीं पहना हुआ था और उन सभी को एक ही रस्सी से बांध कर लाया गया था जिसके कारण उनकी जांच करने से 
 
इनकार कर दिया गया। घटना की शिकायत जाले पीएचसी प्रमुख और दरभंगा के सिविल सर्जन को सीसीटीवी फुटेज के साथ सौंप दी गई है।
 
पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने कहा कि एएसआई को पुलिस लाइन में स्थानांतरित कर दिया गया है और सख्त कार्रवाई की जाएगी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
Corona virus के साथ जीवन जीने की कला सीखें खुदरा विक्रेता : गडकरी