• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Nitin Gadkari said, learn the art of living with retailer Corona virus
Written By
Last Modified: रविवार, 10 मई 2020 (07:50 IST)

Corona virus के साथ जीवन जीने की कला सीखें खुदरा विक्रेता : गडकरी

Corona virus के साथ जीवन जीने की कला सीखें खुदरा विक्रेता : गडकरी - Nitin Gadkari said, learn the art of living with retailer Corona virus
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को खुदरा विक्रेताओं को कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 के साथ जीने की कला सीखने का सुझाव देते हुए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) का दर्जा देने की उनकी मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया।

मंत्री ने खुदरा विक्रेताओं को सरकार की ओर से वित्तीय मदद दिए जाने की मांग पर भी विचार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के सामने उठाएंगे।

मंत्री के अनुसार, वर्तमान स्थिति भी एक तरह से आशीर्वाद और उद्योग जगत की विशेषज्ञता को उन्नत करने का अवसर है। गडकरी ने खुदरा विक्रेताओं को कोरोना वायरस के साथ जीवन जीने की कला सीखने का सुझाव देते हुए कहा कि खुदरा विक्रेताओं का धैर्य खत्म हो रहा है।
 
उन्होंने कहा, यह एक आर्थिक युद्ध भी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हमारी गुणवत्ता और कीमत महत्व रखती है।गडकरी ने ये बातें भारतीय खुदरा विक्रेता संघ (आरएआई) के साथ ऑनलाइन बैठक के दौरान कही।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Lockdown में मिली ढील, कई कंपनियों ने शुरू किया परिचालन