WHO ने SII की Covovax को दी आपातकालीन उपयोग की मंजूरी
कोरोनावायरस (Corona Virus) महामारी के खिलाफ जंग में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) को बड़ी कामयाबी मिली है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सीरम की कोरोना वैक्सीन कोवोवैक्स (Covovax) को आपातकालीन उपयोग (Emergency Use) की मंजूरी दे दी है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दवा कंपनी नोवावैक्स से लाइसेंस के तहत सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) द्वारा निर्मित कोविड-19 रोधी टीके कोवोवैक्स को आपातकालीन उपयोग सूची में शुक्रवार को शामिल किया। इस तरह वैश्विक स्वास्थ्य निकाय द्वारा मान्यता प्राप्त टीकों की संख्या में इजाफा हुआ है।
एसआईआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला ने डब्ल्यूएचओ के फैसले को कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में एक और मील का पत्थर बताया। इस हफ्ते की शुरुआत में, पूनावाला ने कहा था कि एसआईआई ने अगले छह महीनों में कोवोवैक्स की शुरुआत करने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा था कि कोवोवैक्स तीन साल से कम उम्र के बच्चों को सुरक्षा प्रदान करेगा, क्योंकि परीक्षणों के दौरान शानदार आंकड़े आए हैं।
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। इंस्टीट्यूट ने कोवोवैक्स को आपातकालीन उपयोग के लिए WHO की मंजूरी मिल गई है। पूनावाला ने कहा- इससे कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई को मजबूती मिलेगी। अमेरिकी कंपनी नोवावैक्स के फॉर्मूले पर बनी यह वैक्सीन 12 से 17 साल के बच्चों पर कारगर है। भारत में एसआईआई इसे तैयार कर रही है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा कि डब्ल्यूएचओ ने आपातकालीन उपयोग सूची में कोवोवैक्स को शामिल किया है। इससे कोविड-19 के खिलाफ डब्ल्यूएचओ के मान्य टीकों की संख्या बढ़ी है। इस टीके का निर्माण सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा नोवावैक्स से लाइसेंस के तहत किया जाता है।
डब्ल्यूएचओ के अनुसार, कोवोवैक्स का मूल्यांकन उसकी आपातकालीन उपयोग सूची प्रक्रिया के तहत गुणवत्ता, सुरक्षा और प्रभावकारिता, जोखिम प्रबंधन योजना और भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) द्वारा टीका निर्माण स्थल पर किए गए निरीक्षण संबंधी डेटा की समीक्षा के आधार पर किया गया।
घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए, पूनावाला ने ट्वीट किया कि यह कोविड-19 के खिलाफ हमारी लड़ाई में एक और मील का पत्थर है, कोवोवैक्स को अब डब्ल्यूएचओ द्वारा आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दी गई है। इस टीके ने उत्कृष्ट सुरक्षा और असर दिखाया है। एक महान सहयोग के लिए आप सभी का धन्यवाद ...। कोवोवैक्स को अभी भी भारत के दवा नियामक डीसीजीआई से आपातकालीन उपयोग की अनुमति की प्रतीक्षा है।