गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 101 Omicron Cases In India, Avoid Unnecessary Travel, Gatherings: Centre
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021 (18:27 IST)

Christmas और New Year पर Omicron का साया! सरकार ने जारी किए निर्देश

नई दिल्ली। देशभर में कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। देश में अब तक 11 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों में ओमीक्रोन के 101 मामलों का पता चला है। 

omicron
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 20 दिनों से कोविड संक्रमण के दैनिक मामले 10,000 से कम हैं, लेकिन ओमिक्रॉन स्वरूप और अन्य देशों में बढ़ते मामलों को देखते हुए सतर्क रहने की आवश्यकता है।
यह आशंका है कि जहां सामुदायिक प्रसार (कम्युनिटी ट्रांसमिशन) होता है, वहां ओमीक्रोन संक्रमण डेल्टा स्वरूप से आगे निकल जाएगा। सरकार ने कहा कि ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है, हमें गैर-जरूरी यात्रा से बचने की आवश्यकता है, सामूहिक समारोहों और नए साल के जश्न को बड़े स्तर पर नहीं करने की जरूरत है।

सरकार ने डब्ल्यूएचओ का हवाला देते हुए कहा कि ओमिक्रॉन दक्षिण अफ्रीका में कोरोनावायरस के डेल्टा स्वरूप की तुलना में तेजी से फैल रहा है, जहां डेल्टा का प्रसार कम था।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 5 प्रतिशत से अधिक कोविड मामले संक्रमण दर वाले जिलों को प्रतिबंधात्मक उपायों को सुनिश्चित करने की आवश्यकता है जब तक कि यह कम से कम दो सप्ताह के लिए पांच प्रतिशत से कम न हो जाए।
ये भी पढ़ें
Tata Motors स्थापित करेगा वाहन कबाड़ केंद्र, महाराष्ट्र सरकार से मिलाया हाथ