वॉशिंगटन।/रियो डि जेनेरियो /नई दिल्ली। विश्व में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.55 करोड़ के पार हो गई है और इस महामारी की चपेट में आने से अब तक 8.56 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (CSSI) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में अब तक 25,662,349 लोग संक्रमित हुए हैं और 855,578 लोगों की मौत हुई है।
अमेरिका में 60 लाख के पार : वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 60 लाख को पार कर 6073806 पर पहुंच गई है और अब तक 1,84,659 लोगों की जान जा चुकी है। विश्व में कोरोना से प्रभावित देशों में दूसरे नंबर पर चल रहे ब्राजील में अब तक 3,95,0931 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं, जबकि 1,22,596 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत में बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों का आंकड़ा 37,69,524 हो गया वहीं इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 66,333 हो गई है। रूस कोविड-19 संक्रमण के मामले में चौथे नंबर पर है और यहां इससे अब तक करीब 9,97,072 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 17,250 लोगों ने जान गंवाई है।
स्पेन नए मामलों में वृद्धि के बाद अब नौवें स्थान पर है यहां अब तक करीब 4,70,973 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 29,152 लोगों की मृत्यु हुई है। ईरान में अब तक इस महामारी से करीब 3,76,894 लोग संक्रमित है, जबकि 21,672 लोगों की मौत हो चुकी है।
ब्रिटेन में संक्रमितों की संख्या 3,39,385 हो गई है और 41,592 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। फ्रांस कोरोना संक्रमण मामलों सऊदी अरब से आगे निकल गया है और यहां संक्रमितों की संख्या 3,23,968 हो गई है और अब तक 30,666 लोगों की मौत हुई है।
भारत के पड़ोसी बांग्लादेश में 3,14,946 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं जबकि 4,316 लोगों की मौत हो गई। पाकिस्तान में अब तक 2,96,149 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 6298 लोगों की मौत हो चुकी है।