• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. covid-19 vaccine updates rejection of sii and bharat biotechs emergency use authorisation of vaccine is fake says govt
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 दिसंबर 2020 (20:50 IST)

#fakenews : क्या SII और भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की नहीं मिली मंजूरी? स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताई सचाई

#fakenews : क्या SII और भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की नहीं मिली मंजूरी? स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताई सचाई - covid-19 vaccine updates rejection of sii and bharat biotechs emergency use authorisation of vaccine is fake says govt
नई दिल्ली। कोरोना महामारी के खिलाफ दुनिया के देशों की जंग जारी है। ब्रिटेन में कोरोना का टीकाकरण की शुरुआत भी हो गई है। भारत में भी वैक्सीन को लेकर लगातार खबरें आ रही है। कोरोनाकाल में फेक न्यूज भी लगातार आ रही हैं।
भारत में सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SII) और भारत बायोटेक कोरोना को खत्म करने के लिए वैक्सीन तैयार कर रहे हैं। इसके इमरजेंसी उपयोग के लिए दोनों कंपनियों ने अनुमति भी मांगी है।

इस बीच खबरें थीं कि सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक के वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल के सुझाव को सुरक्षा के मद्देनजर खारिज कर दिया गया।

इस खबर को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने पूरी तरह से गलत बताया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का कहना है कि सीरम इंस्टिट्यूट और भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन प्रयोग को मना करने से संबंधी खबर पूरी तरह से फर्जी है।

इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्‍वीट भी किया है। एक दिन पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि अगले एक-दो हफ्ते में वैक्सीन के कुछ कैंडिडेट्स को लाइसेंस मिल सकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस बात के संकेत दिए थे कि अब जल्द ही कोरोना की वैक्सीन आने वाली है।
ये भी पढ़ें
Live Updates : किसान नेताओं की चेतावनी, वापस नहीं लिए कृषि कानून तो उग्र होगा आंदोलन, 12 दिसंबर को धरना