सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Covid-19 lockdown in West Bengal, several trains cancelled
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 जुलाई 2020 (07:21 IST)

कोरोनावायरस लॉकडाउन : बंगाल में सप्ताह में 2 दिन बंद, कई ट्रेनें रद्द

कोरोनावायरस लॉकडाउन : बंगाल में सप्ताह में 2 दिन बंद, कई ट्रेनें रद्द - Covid-19 lockdown in West Bengal, several trains cancelled
कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा राज्य में पूर्ण बंद की घोषणा के बाद पूर्वी एवं दक्षिण-पूर्वी रेलवे ने हावड़ा से परिचालित होने वाली और यहां 25 जुलाई को पहुंचने वाली कुछ विशेष ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
 
पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि 02023 हावड़ा-पटना और 02024 पटना-हावड़ा विशेष ट्रेनें शनिवार को रद्द रहेंगी।
 
दक्षिण पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि 02074 भुवनेश्वर-हावड़ा और 02073 हावड़ा-भुवनेश्वर विशेष ट्रेन 25 जुलाई को रद्द की गई है। 02021 हावड़ा-बारबिल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन और 02022 बारबिल-हावड़ा सुपरफास्ट ट्रेन भी 25 जुलाई और 29 जुलाई को रद्द की गई है।
 
कोरोना वायरस संक्रमण को नियंत्रण में करने के लिए राज्य सरकार ने 23 जुलाई और 25 जुलाई को इस सप्ताह में तथा 29 जुलाई को अगले सप्ताह पूर्ण बंद की घोषणा की है। (भाषा)