1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. covid 19 india update : 4 june
Written By
Last Updated : शनिवार, 4 जून 2022 (11:47 IST)

CoronaVirus India Update : 4 दिन में कोरोना से 14,460 संक्रमित, 9,880 लोगों ने दी महामारी को मात

नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,962 नए मामले सामने आने से देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4 करोड़ 31 लाख 72 हजार 547 हो गई। पिछले 24 घंटे में जिन 26 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 20 केरल के हैं। कोरोनावायरस से पिछले 4 दिनों में 14,460 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 9,880 लोगों ने कोरोना को मात दी।
 
कोरोना के सबसे ज्यादा मामले तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र में सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य सचिव ने भी इन राज्यों को पत्र लिखकर कहा कि भारत में कोविड-19 के मामलों में कुछ राज्यों से अधिक मामले आ रहे हैं, जिससे संक्रमण के प्रसार का स्थानीयकरण होने की संभावना का संकेत मिलता है। इन्हें कड़ी निगरानी करने तथा जरूरत पड़ने पर एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 4 करोड़ 26 लाख 25 हजार 454 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में एक्टिव मरीजों की संख्या में 1,239 की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे सक्रिय मामले बढ़कर 22,416 पर पहुंच गए हैं। अब तक 5 लाख 24 हजार 677 लोग महामारी की वजह से मारे जा चुके हैं। 
 
आंकड़ों के मुताबिक, दैनिक संक्रमण दर 0.89 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.77 प्रतिशत है। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.05 प्रतिशत हो गई है। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.73 प्रतिशत है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है।
 
आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 193.83 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।
 
ये भी पढ़ें
इंस्टाग्राम पर अब बना सकते हैं डेढ़ मिनट की रील, जाने कैसे पाएं ये स्पेशल फीचर