सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. covid 19 india update : 27 may
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 27 मई 2022 (13:31 IST)

फिर बढ़ रहा है कोरोना, 3 दिन में 7462 लोग संक्रमित, 6440 मरीज हुए स्वस्थ

फिर बढ़ रहा है कोरोना, 3 दिन में 7462 लोग संक्रमित, 6440 मरीज हुए स्वस्थ - covid 19 india update : 27 may
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस के मरीज एक बार फिर तेजी से बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। पिछले 3 दिनों में कोरोना के 7462 नए मरीज मिले हैं जबकि 6440 लोगों ने महामारी को मात दी। 
 
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 2,710 लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित हुए, 2,296 व्यक्ति कोविड से मुक्त हुए जबकि महामारी से 14 लोगों की मौत हो गई।
 
देश में अब तक 4 करोड़ 31 लाख 44 हजार 810 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4 करोड़ 26 लाख 07 हजार 177 लोग महामारी को मात दे चुके हैं, 15,814 मरीजों का इलाज चल रहा है और 5 लाख 24 हजार 539 लोग मारे जा चुके हैं।
 
मंत्रालय के मुताबिक, देश में दैनिक संक्रमण दर 0.58 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है, एक्टिव मरीजों की संख्या 0.03 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत दर्ज की गई है।
 
आज सुबह सात बजे तक 192 करोड़ 97 लाख 74 हजार 973 कोविड टीके दिए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 4 लाख 65 हजार 840 कोविड परीक्षण किए गए। अब तक कुल 84 करोड़ 84 लाख 77 हजार 196 कोविड परीक्षण किए जा चुके हैं।