शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. covid 19 india update : 26 may
Written By
Last Updated : गुरुवार, 26 मई 2022 (14:29 IST)

फिर बढ़े कोरोना के मामले, 26 घंटे में मिले 2628 मरीज, एक्टिव मामले 15,000 पार

फिर बढ़े कोरोना के मामले, 26 घंटे में मिले 2628 मरीज, एक्टिव मामले 15,000 पार - covid 19 india update : 26 may
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में 2,628 लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित, 2167 व्यक्ति कोविड से मुक्त, महामारी से 18 लोगों की मौत हो गई। पिछले 3 दिनों से कोरोना के मामले फिर बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या भी 15000 पार पहुंच गई।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 4 करोड़ 31 लाख 44 हजार 810 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4 करोड़ 26 लाख 04 हजार 881 लोग महामारी को मात दे चुके हैं, 15,414 मरीजों का इलाज चल रहा है और 5,24,525 लोग मारे जा चुके हैं।
 
मंत्रालय के मुताबिक, देश में दैनिक संक्रमण दर 0.46 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.49 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है, एक्टिव मरीजों की संख्या 0.03 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत दर्ज की गई है
 
आंकड़ों के अनुसार, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 192.82 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं।
 
गौरतलब है कि देश में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 20 लाख, 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। 4 मई 2021 को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले 4 करोड़ के पार हो गए।