• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 268 new cases of coronavirus infection in Delhi
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 मई 2022 (19:49 IST)

Corona In delhi: संक्रमण के 268 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1819

Corona In delhi: संक्रमण के 268 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1819 - 268 new cases of coronavirus infection in Delhi
नई दिल्ली। दिल्ली में सोमवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 268 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण दर 2.69 प्रतिशत रही। शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,03,822 हो गई जबकि मृतकों की संख्या 26,201 पर बनी हुई है।

 
बुलेटिन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में पिछले दिन कोविड-19 के लिए कुल 9,976 नमूनों की जांच की गई थी। दिल्ली में रविवार को संक्रमण के 365 नए मामले दर्ज किए गए थे और महामारी से एक व्यक्ति की मौत हुई थी जबकि संक्रमण दर 1.97 प्रतिशत थी। बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,819 है जबकि सोमवार को यह संख्या 1,912 थी।
ये भी पढ़ें
रेस्तरांओं के ग्राहकों से सेवा शुल्क वसूलने का मामला, उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने बुलाई बैठक