मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Covid-19 impact: Life expectancy in India drops by 2 years, study says
Written By
Last Modified: शनिवार, 23 अक्टूबर 2021 (19:12 IST)

कोरोना महामारी ने 2 साल घटाई लोगों की उम्र, सामने आई चौंकाने वाली रिचर्स

coronavirus
मुंबई। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कारण लगभग 2 साल कम हो गई है। इस बात की जानकारी मुंबई में इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर पॉपुलेशन स्टडीज (IIPS) के वैज्ञानिकों ने एक सांख्यिकीय विश्लेषण के आधार पर दी।
 
आईआईपीएस के असिस्टेंट प्रोफेसर सूर्यकांत यादव ने कहा कि पुरुषों और महिलाओं के लिए जन्म के समय जीवन प्रत्याशा 2019 में 69.5 साल और 72 साल से घटकर 2020 में क्रमशः 67.5 साल और 69.8 साल हो गई है।
 
नए रिचर्स में ‘जीवन की अवधि में असमानता की लंबाई’ (आबादी के भीतर जीवन की अवधि में भिन्नता) पर भी गौर किया गया और पाया गया कि 35-69 आयु वर्ग के पुरुषों पर कोविड का प्रभाव सबसे अधिक था।
 
रिसर्च में कहा गया कि 35-79 आयु वर्ग में सामान्य वर्षों की तुलना में 2020 में कोविड संक्रमण के कारण अधिक मौतें हुईं और 35-69 आयु वर्ग का इसमें सबसे ज्यादा हिस्सा रहा।
ये भी पढ़ें
राज ठाकरे और उनकी मां हुए कोरोना संक्रमित, पॉजिटिव आई रिपोर्ट