मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Covid-19 cases in Marathwara
Written By
Last Updated : रविवार, 14 मार्च 2021 (09:03 IST)

मराठवाडा क्षेत्र में 8 जिलों में कोविड-19 का कहर, औरंगाबाद में सबसे ज्यादा असर

मराठवाडा क्षेत्र में 8 जिलों में कोविड-19 का कहर, औरंगाबाद में सबसे ज्यादा असर - Covid-19 cases in Marathwara
औरंगाबाद। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है। क्षेत्र के 8 जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस (कोविड -19) महामारी के 2,191 नए मामले सामने आए और इस दौरान 15 लोगों की इस बीमारी से मौतें हुईं है।
 
स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को यहां जानकारी देते हुए बताया कि सभी जिला मुख्यालयों से एकत्र आंकड़ों के अनुसार क्षेत्र के आठ जिलों में से औरंगाबाद जिला कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित रहा यहां 720 मामले और आठ मौतें दर्ज की गईं।
 
इसके बाद नांदेड़ में 591 मामले सामने आए। यहां इस महामारी की वजह से 4 लोग मारे गए। जालना में 410 नए कोरोना संक्रमित पाए गए जबकि 2 की मौत हो गई।  परभणी में 43 नए मामले 1 व्यक्ति की मौत, बीड में 181 मामले, लातुर में 125 मामले, हिंगोली में 67 मामले, उस्मानाबाद में 54 मामले सामने आए हैं।
 
क्षेत्र भर में कोरोना वायरस प्रसार को रोकने के लिए संबंधित जिला प्रशासन आंशिक लॉकडाउन, जनता कर्फ्यू और प्रतिबंधों जैसे कड़े कदम उठा रहा है।
ये भी पढ़ें
अमेरिका के डेनवर में भीषण बर्फीला तूफान, 2,000 उड़ानें रद्द