मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Coronavirus vaccine should be made available to the people under the campaign
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020 (10:18 IST)

Corona vaccine पर घमासान, क्या है टीकाकरण का सरकारी प्लान...

Corona vaccine पर घमासान, क्या है टीकाकरण का सरकारी प्लान... - Coronavirus vaccine should be made available to the people under the campaign
नई दिल्ली। भाजपा के चुनावी घोषणापत्र में बिहार में प्रत्येक व्यक्ति को कोरोनावायरस संक्रमण का टीका नि:शुल्क उपलब्ध कराने के वादे से उपजे विवाद के बीच सरकारी अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि टीका आने पर उसे एक विशेष कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के तहत लोगों को मुहैया कराया जाएगा।
अधिकारियों ने यह भी कहा कि केंद्र इसकी सीधी खरीद करेगा और इसे सभी प्राथमिकता समूहों को नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। केंद्र सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर करीब 30 करोड़ लाभार्थियों की पहचान का काम प्रारंभ कर दिया है जिन्हें शुरुआती चरण में टीका दिया जाएगा।
 
अधिकारियों ने बताया कि केंद्र इसकी सीधी खरीद करेगा और इसे सभी प्राथमिकता समूहों को नि:शुल्क उपलब्ध कराएगा। उन्होंने कहा कि राज्यों से खरीद के लिए अलग योजना नहीं बनाने को कहा गया है। गौरतलब है कि केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का चुनावी घोषणापत्र जारी किया जिसमें कोरोनावायरस का टीका आने के बाद इसे लोगों को नि:शुल्क उपलब्ध कराने का वादा किया गया है। (भाषा)