• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus Live Updates : 4 september
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 4 सितम्बर 2020 (14:45 IST)

कोरोनावायरस Live Updates : महाराष्ट्र सरकार में मंत्री सुनील केदार कोरोना संक्रमित

कोरोनावायरस Live Updates : महाराष्ट्र सरकार में मंत्री सुनील केदार कोरोना संक्रमित - CoronaVirus Live Updates : 4 september
वॉशिंगटन/ रियो डि जेनेरो/ नई दिल्ली। विश्व में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.59 करोड़ के पार हो गई है और इस महामारी की चपेट में आने से अब तक 8.61 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।


02:43 PM, 4th Sep
-महाराष्ट्र के मंत्री और कांग्रेस नेता सुनील केदार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें उपचार के लिए यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

02:19 PM, 4th Sep
-कोविड-19 के मद्देनजर बिना मास्क पहने घर से बाहर निकलने के मामले में बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने पिछले 5 महीने में 2,700 से अधिक मुंबई वासियों पर जुर्माना लगाया है।
-नगर निकाय ने मास्क नियमों का उल्लंघन करने वालों से 1,000 रुपये का जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया है।
-मुंबई में कोरोना वायरस के अभी तक 1.5 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं और 7,761 लोगों की मौत हुई है।

01:05 PM, 4th Sep
-ओडिशा में संक्रमण के 3267 नए मामले सामने आने के साथ ही कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,16,678 हुई, 9 और मरीजों की मौत के साथ राज्य में महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 531 हुआ।

12:04 PM, 4th Sep
-कोविड-19 से संक्रमित खिलाड़ियों के बिना अभ्यास शुरू करेगा चेन्नई सुपर किंग्स।
-कोविड-19 से संक्रमित दीपक चाहर और रुतुराज गायकवाड़ को छोड़कर चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बाकी खिलाड़ी अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए अभ्यास शुरू कर देंगे क्योंकि तीसरे दौर के परीक्षण के बाद उन सभी के परिणाम नेगेटिव आए हैं।
-पिछले सप्ताह उसके 13 सदस्य कोविड-19 के लिए पॉजीटिव पाए गए थे। टूर्नामेंट 19 सितंबर से तीन शहरों दुबई, शारजाह और अबुधाबी में खेला जाएगा।

12:04 PM, 4th Sep
-असम में कोविड-19 के 3,054 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में शुक्रवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 1,18,333 हो गए।
-राज्य में 7 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 330 हो गई।
 
 

10:56 AM, 4th Sep
-फ्रांस के गोलकीपपर स्टीव मंडाडा को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है जिसके कारण वह राष्ट्रीय टीम के आगामी मैचों से हट गए हैं।

09:53 AM, 4th Sep
-भारत में एक दिन में कोरोनावायरस के 83,341 नए मामले सामने आए, 68,584 स्वस्थ और 1,096 की मौत।
-संक्रमितों की संख्या बढ़कर 39,36,748 हुई। इनमें से 8,31,124 एक्टिव मामले, 30,37,152 स्वस्थ और
68,472 की मौत।

09:18 AM, 4th Sep
-देश में कोरोना टेस्टिंग की संख्‍या तेज कर दी गई है।
-ICMR द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में 11.69 लाख से ज्यादा सेम्पल्स की टेस्टिंग, अब तक 4,66,79,145 नमूनों की जांच हुई।

09:06 AM, 4th Sep
-राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पुनिया भी कोरोना संक्रमित।

08:51 AM, 4th Sep
दुनिया के मुकाबले भारत में कोरोनावायरस संक्रमण की रफ्तार कम

08:47 AM, 4th Sep
-अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में अब तक 25,937,029 लोग संक्रमित हुए हैं और 8,61,668 लोगों की मौत हुई है।
-अमेरिका में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 61 लाख को पार कर 61,13,182 पर पहुंच गई है और अब तक 1,85,707 लोगों की जान जा चुकी है।

08:46 AM, 4th Sep
-हरियाणा के मुरथल में 2 ढाबों पर कोरोनावायरस का कहर, 75 कर्मचारी संक्रमित
ALSO READ: हरियाणा के मुरथल में 2 ढाबों पर कोरोनावायरस का कहर, 75 कर्मचारी संक्रमित
-कोविड-19 संक्रमण के कारण मौत के 70 प्रतिशत मामले देश के 5 राज्यों महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, दिल्ली और आंध्रप्रदेश के हैं।
-इनमें से दिल्ली और कर्नाटक ऐसे राज्य हैं, जहां साप्ताहिक आधार पर प्रतिदिन औसतन मौत के मामले बढ़े हैं।
-बिहार में Corona से 6 और लोगों की मौत, डेढ़ लाख के करीब पहुंचे मामले
-इंदौर में Corona का विस्फोट, 279 नए पॉजिटिव मामले, संक्रमितों का आंकड़ा 14 हजार के पार