1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Coronavirus infection increases risk of brain problems
Written By
पुनः संशोधित: शुक्रवार, 23 सितम्बर 2022 (17:22 IST)

Corona संक्रमण से मस्तिष्कीय समस्याओं का बढ़ता है खतरा, अध्ययन में हुआ खुलासा...

वॉशिंगटन। अमेरिका में किए गए एक अध्ययन में कहा गया है कि सार्स-कोव-2 वायरस से संक्रमित लोगों में संक्रमण के बाद पहले साल में तंत्रिका तंत्र संबंधी कई तरह की समस्याएं होने का खतरा बढ़ जाता है।अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि ऐसी जटिलताओं में आघात, संज्ञानात्मक और स्मृति संबंधी समस्याएं, अवसाद, चिंता और माइग्रेन सिरदर्द शामिल हैं।

वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के अनुसंधानकर्ताओं ने यह भी पाया कि कोविड के बाद होने वाली मस्तिष्क संबंधी समस्याओं में चलने-फिरने में दिक्कत, कंपन और मांसपेशियों के अनैच्छिक संकुचन से लेकर मिर्गी के दौरे, सुनने और दृष्टि संबंधी विकार तक शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि संक्रमण के बाद संतुलन और समन्वय संबंधी जटिलता के साथ-साथ पार्किंसंस रोग जैसे अन्य लक्षण भी हो सकते हैं। वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के ज़ियाद अल-एली ने कहा, हमारा अध्ययन कोविड-19 के बाद तंत्रिका तंत्र पर दीर्घकालिक प्रभावों की व्यापक समझ प्रदान करता है।(भाषा)