शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus India Update : 18 april
Written By
Last Updated : रविवार, 18 अप्रैल 2021 (10:34 IST)

कोरोना की तेज चाल ने किया हैरान, मात्र 13 दिन में 1 लाख से बढ़कर 2.61 लाख हुए नए कोरोना संक्रमित

कोरोना की तेज चाल ने किया हैरान, मात्र 13 दिन में 1 लाख से बढ़कर 2.61 लाख हुए नए कोरोना संक्रमित - CoronaVirus India Update : 18 april
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस की तेज रफ्तार ने सभी को हैरान कर दिया है। मरीज अस्पताल में इलाज और दवाइयों के लिए तरस रहे हैं तो अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी है। नए कोरोना संक्रमितों की संख्या मात्र 13 दिन में 1 लाख से बढ़कर 2.61 लाख हो गई।
 
5 अप्रैल को देश में पहली बार 1 लाख नए मरीज मिले थे। देखते ही देखते 15 अप्रैल तक यह संख्या 2 लाख तक पहुंच गई। 3 दिन बाद ही यह आंकड़ा 2.61 लाख तक जा पहुंचा। संक्रमण दर की गति ने स्वास्थ्य कर्मियों की चिंता बढ़ा दी है।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 2,61,500 नए मामले सामने आए और 1500 से ज्यादा की मौत हो गई। 1 दिन में 1,38,423 स्वस्थ होकर घर लौटे। अब तक कुल 1,47,88,109 संक्रमित हो चुके हैं, 18,01,316 एक्टिव मामले हैं, 1,28,09,643 रिकवर होकर घर जा चुके हैं जबकि 1,77,150 लोगों की मौत हो गई।
 
इस तरह बढ़ी कोरोना संक्रमितों की संख्या : अप्रैल के 18 दिनों में 3 बार 2 लाख से ज्यादा मरीज सामने आए। 10 बार 1 लाख से ज्यादा नए मरीज मिले। 2 बार संक्रमितों की संख्या 93 हजार से ज्यादा रही और मात्र 3 दिन ही 90,000 से कम नए कोरोना संक्रमित मिले। इसी तरह 11 बार एक दिन में 500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई और 4 दिन 500 से कम लोग मारे गए। इस तरह देश में जल्द ही नए कोरोना मरीजों की संख्या 3 लाख प्रतिदिन से ज्यादा होने की आशंका है। 
 
6 माह में 47.88 लाख नए मरीज : भारत में कोविड-19 के मामले 7 अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे। इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे। वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे। 18 अप्रैल तक यह आंकड़ा बढ़कर 1,47,88,109 तक पहुंच गया।
ये भी पढ़ें
कोरोना से कोहराम, 1 दिन में 2,61,500 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 18 लाख पार