• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Coronavirus in Maharashtra thane
Written By
Last Modified: मंगलवार, 6 अप्रैल 2021 (10:38 IST)

महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना का कहर, 5,287 नए संक्रमित, 20 और लोगों की मौत

CoronaVirus
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोनावायरस का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। शहर में कोरोना संक्रमण के 5,287 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 3,44,030 हो गई है।
 
ठाणे में इस महामारी से 20 और लोगों की मौत हो गई। मृतक संख्या बढ़कर 6,581 हो गई। ठाणे में संक्रमण से मृत्युदर 1.91 प्रतिशत है।
 
अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 2,95,701 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की दर 85.95 प्रतिशत है। जिले में अभी 41,748 लोगों का इलाज चल रहा है।
 
अन्य एक अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के अभी तक 52,880 मामले सामने आए हैं और 1,237 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है।
 
ये भी पढ़ें
स्थापना दिवस पर पीएम मोदी बोले, भाजपा ने चुनाव ही नहीं, दिल भी जीते