मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona virus, skin problems, symptoms of corona
Written By
Last Updated : शनिवार, 8 मई 2021 (12:11 IST)

Coronavirus: स्‍कि‍न में हो रहे ये बदलाव भी हो सकते हैं कोरोना के लक्षण

Coronavirus: स्‍कि‍न में हो रहे ये बदलाव भी हो सकते हैं कोरोना के लक्षण - Corona virus, skin problems, symptoms of corona
कोरोना के नए लक्षणों में लोगों को सिर में दर्द, शरीर में दर्द, बुखार, गले में खराश जैसे लक्षण हैं। कुछ लोगों को त्वचा पर चकत्ते भी हो रहे हैं। अगर आपको शरीर के किसी भी हिस्से में चकत्ते होते हैं तो आप डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

कोरोना वायरस के दूसरे स्ट्रेन से प्रभावित लोगों में कई अलग तरह के लक्षण सामने आ रहे हैं। ऐसे मरीजों को डायरिया और त्वचा संबंधी समस्याएं भी पैदा हो रही हैं। इस बार कई ऐसे लक्षण भी सामने आ रहे हैं, जो पिछले होने वाले कोरोना के लक्षणों से बिल्कुल अलग हैं।

इस बार कोरोना वायरस का संक्रमण शरीर के कई अंगों को प्रभावित कर रहा है। अब कई अध्ययनों में ये बात भी सामने आई है कि सार्स-सीओवी-2 वायरस लोगों की त्वचा में भी संक्रमण पैदा कर रहा है। इसलिए अगर आपकी त्वचा में ये बदलाव हों तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

डॉक्टर्स का कहना है कि कोरोना संक्रमित मरीजों में 40 फीसदी से ज्यादा लोगों की त्वचा में बदलाव देखे गए हैं। नए लक्षणों में त्वचा में सूजन और चकत्ते भी हो रहे हैं। कई रिसर्च में ये भी सामने आया है संक्रमित व्यक्ति के नाखूनों में भी बदलाव हो रहे हैं।

नाखून और पैर की उंगलियों में बदलाव- अगर आपके नाखूनों में कोई बदलाव हो रहा है तो ये कोरोना का लक्षण भी हो सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर नाखूनों पर निशान दिखें या नाखून पर रेखा और पैच दिखें तो ये कोरोना के नए लक्षण भी हो सकते हैं।

स्किन पर चकत्ते और खुजली- अगर आपकी त्वचा पर चकत्ते हो रहे हैं और इनमें खुजली या दर्द भी हो रहा है तो ये कोरोना का नया लक्षण हो सकता है। कई लोगों को सूजन भी हो रही है। ऐसे में आपको सावधान रहने की जरूरत है। ये निशान आपके हाथ, पैर, गर्दन के पीछे या पैरों की उंगलियों पर कहीं भी हो सकते हैं। ये भी कोरोना होने का लक्षण है।

होठ सूखना या दाने होना- एक्सपर्ट्स का कहना है कि जिन लोगों को कोरोना संक्रमण होता है उनके होंठ सूख सकते हैं। ऐसे लोगों के होठों पर दाने भी हो सकते हैं। संक्रमित व्यक्तिय के होंठ सूखने, होंठों पर पपड़ी पड़ने जैसी समस्या हो सकती है। कई लोगों के मुंह के अंदर तक ये समस्या हो सकती है। डॉक्टर का कहना है कि अगर आपके होंठों का रंग नीला हो जाए या बहुत सूखापन रहे तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है। ऐसे मामले में आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

नॉर्मल स्किन इनफेक्शन और कोविड में क्या अंतर?
त्वचा में किसी तरह के चकत्ते साधरण संक्रमण या एलर्जी की वजह से भी हो सकते हैं। हालांकि कोरोना के नए और शुरुआती लक्षणों में त्वचा पर चकत्ते और दूसरे कई बदलाव हो सकते हैं। आपको त्वचा पर सूखापन लगने के अलावा दूसरे लक्षण जैसे बुखार, खांसी-जुकाम, शरीर में दर्द, सिर में दर्द और सांस संबंधी परेशानियां भी हो सकती हैं। आपको कोई भी लक्षण नज़र आए तो इसे बारीकी से लेना है।
ये भी पढ़ें
NASA ने मंगल ग्रह पर स्थित अपने हेलीकॉप्टर की आवाज जारी की