शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona virus Ladakh Iran
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 मार्च 2020 (11:14 IST)

लद्दाख में ईरान से लौटे शख्‍स की मौत, कोरोना वायरस के लक्षण मिले थे

लद्दाख में ईरान से लौटे शख्‍स की मौत, कोरोना वायरस के लक्षण मिले थे - Corona virus Ladakh Iran
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। इस बीच खबर आई कि लद्दाख में एक संदिग्ध व्यक्ति की मौत हो गई। खबरों के अनुसार यह मरीज 26 फरवरी को ईरान से लौटा था। खबरों के अनुसार व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण मिले थे।
 
हालांकि संदिग्ध व्यक्ति कोरोना से पीड़ित था या नहीं, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के 40 मामले सामने आ चुके हैं।
 
लद्दाख से एक दल ईरान से 26 फरवरी को लौटा था। इसके 3 सदस्यों को जिला अस्पताल लेह में भर्ती करवाया गया था। इनमें से दो में शनिवार को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी।
 
शख्स के सैंपल जांच के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे में भेजे गए हैं। लद्दाख के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस से किसी की भी मौत होने से मना किया है।
 
जम्मू में भी रविवार को ईटली से आए दो लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंचे दोनों में एक की हालत ठीक थी।
ये भी पढ़ें
Coronavirus Live Updates : कोरोना वायरस की चपेट में आए दुनिया के 101 देश, इटली में 1 दिन में 133 मौत