सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona Virus, Covid-19, facebook
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020 (08:00 IST)

महंगा पड़ेगा कोरोना वायरस से संबंधित अफवाह को लाइक करना, फेसबुक देगा चेतावनी

महंगा पड़ेगा कोरोना वायरस से संबंधित अफवाह को लाइक करना, फेसबुक देगा चेतावनी - Corona Virus, Covid-19, facebook
न्यूयॉर्क। क्या आपने कोविड-19 को लेकर ऐसी किसी फेसबुक पोस्ट को पसंद किया या उसपर टिप्पणी की है, जो अफवाह साबित हुई हो? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है।
 
सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने गुरुवार को कहा कि अब उसके उपयोगकर्ताओं को यह पता चल जाएगा कि कोविड-19 से संबंधित जिस गलत और हानिकारक सूचना वाली पोस्ट को उन्होंने पसंद किया, प्रतिक्रिया दी या फिर उसपर टिप्पणी की, उसे हटा दिया गया है।
 
फेसबुक ने साथ ही यह भी कहा कि इसके जरिये उन यूजर्स को आगाह किया जाएगा जो डबल्यूएचओ द्वारा झूठी करार दी जा चुकी वायरस से संबंधित सूचना से जुड़े हुए हैं। आने वाले हफ्तों में लोगों को ये चेतावनी संदेश दिखाई देने शुरू हो जाएंगे।
 
फेसबुक का नया फीचर : कंपनी ने कहा कि वह कोविड-19 को लेकर सूचना से संबंधित अपने न्यूज फीड पर एक नया 'गेट द फैक्ट्स' फीचर भी शुरू करने जा रही है, जिसमें कोरोना वायरस से संबंधित जांचे-परखे तथ्यों पर आधारित लेख शामिल होंगे।
 
फेसबुक का नया फीचर : फेसबुक समेत सिलिकॉन वैली की कई लोकप्रिय ऑनलाइन कंपनियों ने कोरोना वायरस को लेकर भ्रामक तथा खतरनाक सूचनाओं की लहर को रोकने लिए अभूतपूर्व कदम उठाए हैं। कंपनी ने कोरोना वायरस के उपचार या इलाज से जुड़े विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
 
नया एल्गोरिद्म : कंपनी नया एल्गोरिद्म भी इस्तेमाल कर रही है। साथ ही स्वास्थ्य अधिकारियों, राज्य या स्थानीय स्वास्थ्य विभागों द्वारा वायरस के संबंध में दिए गए तथ्यों को अपने उपयोगकर्ताओं के सामने रखने का प्रयास भी कर रही है। हालांकि इन सबके बावजूद सभी गलत सूचनाओं को तुरंत फैलने से नहीं रोक जा सका है।
 
वायरस की उत्पत्ति के बारे में षड्यंत्रकारी कहानियां और इसे रोकने के लिए टीका विकसित किए जाने की खबरें अब भी रोजाना सामने आ रही हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
Corona से जंग, DRDO ने टेस्टिंग यूनिट ग्वालियर से दिल्ली ट्रांसफर की