कोरोना वायरस : बेंगलुरु से लौटने वाले सिंधिया समर्थक विधायकों की होगी हेल्थ स्क्रीनिंग
भोपाल। कर्नाटक से आने वाले सिंधिया समर्थक विधायकों की हेल्थ स्क्रीनिंग होगी। बेंगलुरु में सभी विधायक एहतियात के तौर पर मास्क लगा रहे हैं।
शुक्रवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक विधायक बेंगलुरु से भोपाल लौटने वाले थे। इसी बीच उनके न आने की खबर आई। बताया जा रहा है कि ये विधायक भोपाल न आते हुए वापस बेंगलुरु स्थित रिजॉर्ट में पहुंच गए हैं
उल्लेखनीय है कि सिंधिया के समर्थन वाले 6 कांग्रेस मंत्री एवं 22 विधायकों ने कांग्रेस से अपना इस्तीफा दे दिया हैं। हालांकि विधानसभा अध्यक्ष ने उन सब को प्रत्यक्ष रूप से इस्तीफा सौंपने की सूचना दी थी। जिसके लिए विधायक आज भोपाल (bhopal) लौटने वाले थे। लेकिन ये सभी विधायक, मंत्री कल भोपाल नहीं लौटे। कहा जा रहा है कि ये आज शाम तक भोपाल लौट सकते हैं।
लौटने के बाद संभावत: पहले उनकी हेल्थ स्क्रीनिंग कराई जाएगी। कल पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी यह मुद्दा उठाया था। कोरोना पर मध्यप्रदेश सरकार सतर्क हो गई है। कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर हरसंभव उपाय किए जा रहे हैं।