• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona Vaccination : Maharashtra ground report
Written By
Last Updated : शनिवार, 16 जनवरी 2021 (15:49 IST)

Ground Report : जालना की डॉ. पद्मजा ने लगवाया टीका, अक्षता को मिला बर्थडे गिफ्ट

Ground Report : जालना की डॉ. पद्मजा ने लगवाया टीका, अक्षता को मिला बर्थडे गिफ्ट - Corona Vaccination : Maharashtra ground report
मुंबई। सबसे ज्यादा  केसेस वाले महाराष्ट्र में भी शनिवार को टीकाकरण (Vaccination) का काम शुरू हुआ। मुंबई में जेजे अस्पातल के डीन डॉक्टर रंजीत मानकेश्वर तथा जालना सिविल अस्पताल की डॉक्टर पद्मजा सराफ सबसे पहले टीका लगवाने वालों में शामिल रहे। वहीं, कोल्हापुर की स्वास्थ्य कार्यकर्ता अक्षता चोरगे को टीकाकरण के रूप में बर्थडे गिफ्ट मिला।
 
एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के 285 केन्द्रों में टीके लगाए जा रहे हैं, जहां एक दिन में 100 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए जाएंगे। कुल मिलाकर दिनभर में 28 हजार 500 कर्मियों को टीके की खुराक दी जाएगी। महाराष्ट्र को 'कोविशील्ड' टीके की 9.63 लाख जबकि 'कोवैक्सीन' टीके की 20 हजार खुराकें मिली हैं।
 
जेजे अस्पताल मुंबई के डीन डॉक्टर रंजीत मानकेश्वर सबसे पहले टीका लगवाने वाले लोगों में शामिल रहे। वहीं, कोल्हापुर के सेवा अस्पताल की स्वास्थ्य कार्यकर्ता अक्षता चोरगे ने पहला टीका लगवाया। अक्षता के मामले में खास बात यह थी कि आज उनका जन्मदिन भी है।

उन्होंने लोगों से टीका लगवाने की अपील करते हुए कहा कि आज का दिन मेरे लिए दोहरी खुशी है। उन्होंने कहा कि टीका लगवाने के बाद मुझे किसी भी तरह की तकलीफ नहीं हुई है। इस अवसर पर कलेक्टर दौलत देसाई भी मौजूद थे। 
 
टीकाकरण का शुभारंभ करते हुए मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि आज हम एक क्रांतिकारी कदम उठा रहे हैं किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि यह वह स्थान है जहां सर्वाधिक कोरोना मरीज थे। हालांकि, मैं उन लोगों का सम्मान करता हूं, जो अपने जीवन की परवाह किए बिना कोरोना रोगियों की सेवा करते हैं। उन्होंने कोविड योद्धाओं के साथ मुंबई नगर निगम प्रशासन को भी बधाई दी। बीकेसी के टीकाकरण केंद्र में पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे।