रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona positive cases in India
Written By
Last Updated : गुरुवार, 7 मई 2020 (12:26 IST)

भारत में कोरोना से 1783 की मौत, 52,952 संक्रमित

भारत में कोरोना से 1783 की मौत, 52,952 संक्रमित - Corona positive cases in India
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 89 लोगों की मौत हो जाने के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,783 हो गई है। इस दौरान 3,561 संक्रमण के नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 52,952 हो गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से 15,266 मरीज ठीक हो गए और एक रोगी देश से बाहर जा चुका है। इस महामारी से संक्रमित 35,902 मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि करीब 28.83 प्रतिशत मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं।

मंत्रालय ने बताया कि बुधवार सुबह से कुल 89 मरीजों की जान गई है । इनमें से, महाराष्ट्र में 34, गुजरात में 28, मध्य प्रदेश में 9, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 4-4, राजस्थान में 3, पंजाब और तमिलनाडु में 2-2 और दिल्ली, हरियाणा तथा ओडिशा में 1-1 मरीज की मौत हुई है।

देश में कोविड-19 से हुई 1,783 मौतों में से सबसे ज्यादा 651 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है। इसके बाद गुजरात में 396, मध्य प्रदेश में 185, पश्चिम बंगाल में 144, राजस्थान में 92, दिल्ली में 65, उत्तर प्रदेश में 60 और आंध्र प्रदेश में 36 मरीजों ने दम तोड़ा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां 16,758 लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं। इसके बाद गुजरात में 6,625, दिल्ली में 5,532, तमिलनाडु में 4,829, राजस्थान में 3,317, मध्य प्रदेश में 3,138 और उत्तर प्रदेश में 2,998 लोग संक्रमित हुए हैं।

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1,777 हो गए हैं और पंजाब में 1,516 लोग संक्रमित हैं। पश्चिम बंगाल में 1,456 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

तेलंगाना में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,107, जम्मू-कश्मीर में 775, कर्नाटक में 693, हरियाणा में 594 और बिहार में 542 हो गई है।

उत्तराखंड में 61 मामले सामने आए हैं जबकि छत्तीसगढ़ में 59, असम और हिमाचल प्रदेश में 45-45, त्रिपुरा में 43 और लद्दाख में 41 मामले सामने आए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
गैस रिसाव मामला, नगर निगम ने दी लोगों को घरों में रहने व मास्क लगाने की सलाह