शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona infection cases increased in China
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 दिसंबर 2021 (11:44 IST)

चीन में बढ़े कोरोना संक्रमण के मामले, शिआन में लॉकडाउन लगाने का दिया आदेश

corona infection
बीजिंग। चीन में फिर से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं तथा उसने 1.3 करोड़ लोगों की आबादी वाले उत्तरी शहर शिआन में लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया। शीतकालीन ओलंपिक की मेजबानी से कुछ हफ्ते पहले देश में संक्रमण के मामले बढ़ने से चिंता बढ़ गई है।

 
सरकारी मीडिया ने बताया कि शहर के अधिकारियों ने सभी निवासियों को घर पर रहने का आदेश दिया है, जब तक कि उनका घर से बाहर निकलना जरूरी न हो और विशेष मामलों के अलावा शहर से आने-जाने वाले परिवहन के सभी साधनों को बंद कर दिया गया है।

 
आदेश में कहा गया है कि प्रत्येक घर के एक व्यक्ति को हर 2 दिन में घरेलू जरूरत का सामान खरीदने के लिए बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी। आदेश बुधवार की मध्यरात्रि से प्रभावी हुआ। इसे कब हटाया जाएगा, इस पर कुछ नहीं कहा गया है।
 
बीजिंग ने शीतकालीन ओलंपिक खेलों की 4 फरवरी से शुरुआत से पहले हाल के दिनों में रोकथाम संबंधी उपायों को और बढ़ाया है। चीन में कोविड-19 के कुल 1,00,644 मामले सामने आए हैं और संक्रमण से 4,636 लोगों की मौत हुई है।
ये भी पढ़ें
स्कूलों में हुए कोरोना विस्फोट से मचा हड़कंप, मोदी व केजरीवाल ने बुलाई बैठक