बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona increased its speed, 2541 new cases in 24 hours, 30 died
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 अप्रैल 2022 (11:48 IST)

कोरोना ने बढ़ाई अपनी चाल, 24 घंटे में 2541 नए केस, 30 की मौत

कोरोना ने बढ़ाई अपनी चाल, 24 घंटे में 2541 नए केस, 30 की मौत - Corona increased its speed, 2541 new cases in 24 hours, 30 died
नई दिल्ली, कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर से लगातार बढ़ने लगी है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश भर से 2541 नए मामले सामने आए हैं।

जबकि इस दौरान 30 लोगों की मौत हो गई। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 16,522 हो गई है। डेली पॉजिटिविटी रेट अब 0.84 फीसदी पर पहुंच गई है। कई राज्यों से नए मामले सामने आ रहे हैं।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोविड-19 की उभरती स्थिति पर बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे।

दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,083 नए मामले सामने आए और बीते 24 घंटे के दौरान महामारी से एक मरीज की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 4.48 प्रतिशत दर्ज की गई है।

संक्रमण के नए मामलों के बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,74,876 हो गई है। दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 26,168 हो गई।
 
दिल्ली में बढ़ रहे हैं केस
इससे पहले, दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 1,094 नए मामले सामने आए थे। बीते 24 घंटे के दौरान 25,177 सैंपल की जांच की गई। गौरतलब है कि गत 13 जनवरी को दिल्ली में कोविड-19 के रिकॉर्ड 28,867 मामले आए थे। दिल्ली में 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत दर्ज की गई।

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 144 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,76,841 हो गयी, जबकि दो और रोगियों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,47,834 हो गई. बीते 24 घंटे में 95 रोगी ठीक हुए, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 77,28,091 हो गई है। राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 73 नये मामले सामने आए। इसके बाद पुणे में 15 जबकि धुले में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नये मामले दर्ज किए गए।

कर्नाटक
कर्नाटक में रविवार को कोविड-19 के 60 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 39,46,934 हो गई। लगभग एक महीने से मृतक संख्या 40,057 पर स्थिर है क्योंकि इस दौरान किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई। बुलेटिन के अनुसार, 63 लोगों को संक्रमणमुक्त होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जिससे अब तक ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 39,05,159 हो गई। उपचाराधीन मामलों की संख्या 1,676 है।
ये भी पढ़ें
PM मोदी को मिला पहला लता मंगेशकर अवॉर्ड, सम्‍मान पाकर भावुक हुए प्रधानमंत्री