मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. corona guidelines, fine and madhya pradesh
Written By
Last Modified: मंगलवार, 4 जनवरी 2022 (12:01 IST)

नरोत्तम मिश्रा ने चेताया, कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं करने पर लगेगा जुर्माना

corona guidelines
भोपाल। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती कर जुर्माना लगाया जाएगा।
 
मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्ती कर जुर्माना लगाया जाएगा। मास्क को लेकर पुलिस जागरूकता अभियान चलाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। जनता को घबराना नहीं है बल्कि सावधानी रखनी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना के इलाज की सम्पूर्ण व्यवस्था कर रखी है।
 
मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और पिछले 24 घंटे में कोरोना के 308 नए केस आए हैं। इंदौर के कुल नए केस में डेल्टा और ओमिक्रॉन वैरिएंट के 50-50 प्रतिशत केस हैं।
 
उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 1029 हैं। कोरोना संक्रमण की दर 0.53 फीसदी और रिकवरी रेट 98.60 प्रतिशत है।
ये भी पढ़ें
24 घंटे में 308 केस के साथ MP में बेकाबू कोरोना, इंदौर मेंं स्थिति खतरनाक, डेल्टा और ओमिक्रॉन वैरिएंट के 50-50% केस