प्रयागराज : नैनी सेंट्रल जेल में Corona विस्फोट, 123 कैदियों समेत जेल स्टाफ कोरोना की चपेट में
मेरठ। कोरोना की दूसरी लहर प्राणघातक साबित हो रही है। कोविड 19 की इस लहर ने अब यूपी की जेलों को भी कहर ढाना शुरू कर दिया है। प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल से रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर आ रही है। इस नैनी जेल में क्षमता से दोगुने कैदियों को रखा गया है। जहां जेल में बंद 123 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
कैदियों में 114 पुरुष और 9 महिला कैदी कोविड से पीड़ित हैं, जबकि नैनी जेल के 1 जेलर, 2 डिप्टी जेलर और 1 दर्जन से ज्यादा वार्डन के कोरोना संक्रमित होने से हड़कंप मचा हुआ है। जेल में ड्यूटी देने वाले कई कर्मचारियों और अधिकारियों के परिवारों तक कोरोना संक्रमण पांव पसार चुका है।
कोरोना संक्रमण को मात देने के लिए जेल में खास इंतजाम किए गए हैं। जेल के अंदर 120 बेड का कोविड केयर सेंटर भी बनाया गया है। इसके साथ ही जेल में बंद कैदियों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर भी मुहैया कराया जा रहा है। हालांकि राहत की बात यह है कि नैनी सेंट्रल जेल में कोरोना के चलते किसी कैदी की जान नहीं गई है।
नैनी सेंट्रल जेल में 2,060 कैदियों को रखने की क्षमता है। वर्तमान में 4,275 कैदी नैनी सेंट्रल जेल में बंद हैं। जेल के अंदर बड़ी संख्या में कैदियों के कोरोना पीड़ित होने के बाद उनके खानपान में बदलाव किया जा रहा है तथा पहले से अधिक प्रोटीनयुक्त व डाइट दी जा रही है ताकि कोरोना के संक्रमण से उन्हें बचाया जा सके। जेल में कोरोना बचाव के लिए कैदियों का वैक्सीनेशन भी कराया जा रहा है। अब तक लगभग 19 हजार कैदियों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है। फिलहाल जेल में बंद कैदियों को कोरोना संक्रमण से बचाना नैनी सेंट्रल जेल प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है।