मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. PM मोदी की चाची का कोरोना से इलाज के दौरान निधन
Written By
Last Updated : मंगलवार, 27 अप्रैल 2021 (21:20 IST)

PM मोदी की चाची का कोरोना से इलाज के दौरान निधन

NarendraModi
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चाची नर्मदाबेन मोदी का मंगलवार को यहां सिविल अस्पताल में निधन हो गया। वे कोरोनावायरस से संक्रमित थीं। नर्मदाबेन (80) अपने बच्चों के साथ शहर के न्यू रानीप इलाके में रहती थीं।
प्रधानमंत्री के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी ने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण से तबीयत बिगड़ने पर हमारी चाची नर्मदाबेन को करीब 10 दिन पहले सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

प्रह्लाद मोदी ने कहा कि उन्होंने आज मंगलवार को अस्पताल में अंतिम सांस ली। उन्होंने कहा कि उनकी चाची के पति जगजीवनदास, प्रधानमंत्री के पिता दामोदरदास के भाई थे और उनकी कई साल पहले मृत्यु हो गई थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
UP में Coronavirus से 265 और मौतें हुईं, 32,993 नए मामले सामने आए