शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. corona cases in India on 11 december
Written By
Last Modified: रविवार, 11 दिसंबर 2022 (10:14 IST)

घट रहे हैं कोरोना मरीज, एक्टिव केसेस घटकर 4000 से कम

घट रहे हैं कोरोना मरीज, एक्टिव केसेस घटकर 4000 से कम - corona cases in India on 11 december
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 173 नए मामले सामने आने से देश में अब तक महामारी से  संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 74 हजार 822 हो गई, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 3,913 रह गई है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, केरल द्वारा संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की सूची में तीन और नाम जोड़े जाने तथा महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में मौत का एक और मामला सामने आने के बाद देश में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5 लाख 30 हजार 658 हो गई है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।
 
अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,913 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 134 की कमी दर्ज की गई है। व
 
आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 4 करोड़ 41 लाख 40 हजार 251 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 219.97 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, नागपुर मेट्रो में किया सफर (Live Updates)