मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona cases in Delhi reduced to less than 100 in last 24 hours
Written By
Last Updated : सोमवार, 21 जून 2021 (17:08 IST)

पिछले 24 घंटों में 100 से भी कम हुए दिल्ली में कोरोना के मामले, न्यूनतम स्तर पर पहुंची संक्रमण दर

पिछले 24 घंटों में 100 से भी कम हुए दिल्ली में कोरोना के मामले, न्यूनतम स्तर पर पहुंची संक्रमण दर - Corona cases in Delhi reduced to less than 100 in last 24 hours
दिल्ली में कोरोना वायरस का ग्राफ लगातार गिर रहा है। राजधानी में पिछले 24 घंटों में कोविड के नए मामले 100 से भी कम सामने आए हैं। खास बात यह है कि यह 2021 में कोरोना के सबसे कम का रिकॉर्ड है।

आज कोरोना के 89 मामले सामने आए हैं। वहीं संक्रमण दर घटकर 0.16 फीसदी हो गई है, जो अब तक की सबसे न्यूनतम दर है। एक्टिव कोरोना मरीजों की दर भी अब तक के सबसे कम स्तर पर आ पहुंची है। यह आज 0.13 फीसदी दर्ज की गई।

गौर करने वाली बात यह है कि रिकवरी रेट आज 98.12 फीसदी हो गई है। यह 21 फरवरी के बाद से सबसे ज्यादा है। 21 फरवरी को भी यह दर 98.12 फीसदी थी।

बीते 24 घंटों में जो 89 नए मामले सामने आए हैं और 11 लोगों की मौत हो चुकी हैं, जबकि 173 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि, दिल्ली में अभी तक 24,925 मरीजों की मौत हो चुकी है। 1996 एक्टिव मामले हैं। पिछले 24 घंटों में 57,128 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए हैं।

दिल्ली में अनलॉक प्रक्रिया के तीन हफ्ते हो गए हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि कोविड के मामलों में गिरावट देखने को मिली है लेकिन अभी भी दिल्ली की जनता को कोरोना से सतर्क रहने की जरूरत है।

सूत्रों के अनुसार, आप सरकार के आंकड़े बताते हैं कि 14 से 20 जून के बीच दिल्ली में कोरोना संक्रमण सिर्फ 0.01 फीसदी की रफ्तार से बढ़ा, जबकि कोविड मामलों में दोगुना होने की दर 7 हजार दिन तक पहुंच गई है, यानी 7000 दिनों में कोरोना के कुल मामले दोगुने हो रहे हैं।