रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona bomb explodes in Assam school
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 फ़रवरी 2021 (09:28 IST)

Coronavirus : असम के स्कूल में फूटा कोरोना बम, 7 दिन के लिए सील, परिसर को बनाया कंटेनमेंट जोन

Coronavirus : असम के स्कूल में फूटा कोरोना बम, 7 दिन के लिए सील, परिसर को बनाया कंटेनमेंट जोन - Corona bomb explodes in Assam school
गुवाहाटी (असम)। गुवाहाटी स्थित डॉन बॉस्को स्कूल के एक अध्यापक के परिवार के सदस्य और एक अन्य अध्यापक के कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद स्कूल को रविवार से 7 दिन के लिए सील कर दिया गया। सूत्रों ने बताया कि दोनों शिक्षक प्राधिकारियों को यह सूचित किए बिना कक्षाओं में पढ़ाने जा रहे थे कि वे संक्रमित हैं या संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं।
कामरूप मेट्रोपोलिटन उपायुक्त विश्वजीत पेगु ने संपूर्ण स्कूल परिसर को 27 फरवरी तक 'निरुद्ध क्षेत्र' घोषित किया है ताकि अन्य अध्यापकों एवं छात्रों में संक्रमण फैलने से रोका जा सके। आदेश में कहा गया है कि स्कूल के सभी शिक्षकों को कोविड-19 संबंधी जांच के लिए सोमवार को स्कूल आने का निर्देश दिया गया है।
 
इस बीच असम सरकार ने कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में आ रही गिरावट के कारण हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर 1 मार्च से कोविड-19 की जांच की अनिवार्यता समाप्त कर दी है। असम में संक्रमण के कुल 2.17 लाख मामले सामने आ चुके हैं और 1,091 लोगों की मौत हो चुकी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कच्चे तेल में तेजी के बावजूद पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार दूसरे दिन भी नहीं बढ़ी