शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona active cases decreased
Written By
Last Modified: मंगलवार, 3 नवंबर 2020 (14:10 IST)

आठ को छोड़ सभी राज्यों में घटे कोरोना के Active Case

आठ को छोड़ सभी राज्यों में घटे कोरोना के Active Case - Corona active cases decreased
नई दिल्ली। देश में आठ राज्यों को छोड़ कर शेष सभी केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) के सक्रिय मामलों की संख्या में कमी दर्ज की गई है।
 
देश में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 6320 और कर्नाटक में 5787 सक्रिय मामले घटे हैं, जबकि हरियाणा, लद्दाख, मणिपुर, मिजोरम, राजस्थान, सिक्किम और तेलंगाना तथा त्रिपुरा में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है।
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना को मात देने वालों की दर बढ़कर 91.96 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्यु दर घटकर 1.48 प्रतिशत तथा सक्रिय मामलों की दर 6.54 प्रतिशत हो गई है। 
 
पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना के 38,310 नए मामले सामने आए। यह लगातार नौवां दिन है, जब कोविड-19 के 50 हजार के कम मामले सामने आए हैं।
 
इस अवधि में 58,323 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं और 490 लोगों की मृत्यु हुई है। देश में अब तक 82.67 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें से करीब 76.03 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं तथा 1,23,097 लाख लोगों की मृत्यु हुई है।
ये भी पढ़ें
Bihar election Live Updates : बिहार में दोपहर 3 बजे तक 45 फीसदी मतदान