मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corbevax Vaccine Approved for Booster Dose
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 जून 2022 (18:52 IST)

बूस्‍टर डोज के लिए कोर्बेवैक्स को मिली मंजूरी, 18+ का हो सकेगा कोरोना टीकाकरण

बूस्‍टर डोज के लिए कोर्बेवैक्स को मिली मंजूरी, 18+ का हो सकेगा कोरोना टीकाकरण - Corbevax Vaccine Approved for Booster Dose
कोरोनावायरस (Coronavirus) वैक्सीन कोर्बेवैक्स (Corbevax) को 18 साल और उससे अधिक आयु वाले लोगों के बूस्टर डोज के लिए डीसीजीआई ने अनुमति दे दी है।बायोलॉजिकल ई लिमिटेड ने मंजूरी के लिए डीसीजीआई को अपना परीक्षण डेटा सौंपा था। परीक्षण के आंकड़ों से पता चला है कि कॉर्बेवैक्स बूस्टर खुराक अन्य वैक्सीन की तुलना में ज्यादा प्रभावी है।

खबरों के अनुसार, डीजीसीआई (DCGI) ने बायोलॉजिकल ई. की कोविड वैक्सीन कोर्बेवैक्स को 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए बूस्टर डोज के रूप में अनुमति दी है।वैक्सीन निर्माता कंपनी बॉयोलॉजिकल ई लिमिटेड ने शनिवार को इसकी घोषणा की है।

बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड की प्रबंध निदेशक महिमा दतला ने कहा कि हम इस अनुमोदन से बहुत खुश हैं, जो भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) बूस्टर खुराक की आवश्यकता को पूरा करेगा। उन्होंने कहा कि भारत ने कोरोना टीकाकरण यात्रा में एक और मील का पत्थर पार कर लिया है।

हाल ही में दवा निर्माता कंपनी बायोलॉजिकल ई. ने निजी टीकाकरण केंद्रों के लिए कॉर्बेवैक्स वैक्सीन की कीमत में कमी की थी। इस साल मार्च में जब भारत में 12 से 14 वर्ष के आयु के बच्चों के वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई थी, उस समय कोर्बेवैक्स वैक्सीन का उपयोग किया गया था।

गौरतलब है कि ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट के सब वेरिएंट्स BA.4 और BA.5 के कारण देश के कुछ इलाकों में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं।
ये भी पढ़ें
Sidhu Moose Wala Murder : सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात, की CBI से जांच कराने की मांग