Corona virus से प्रभावित होने के मामले में अमेरिका ने चीन को पछाड़ा
वॉशिंगटन। अमेरिका ने कोरोना वायरस (कोविड-19) से प्रभावित होने के मामले में चीन को पछाड़ दिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में कम से कम 82,404 मामले पाए गए हैं, जबकि 81,782 लोगों में इस वैश्विक महामारी के संक्रमण पाए गए हैं।
जॉन हॉपकिंग विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए ताजे आंकड़ों के अनुसार इस संक्रमण से प्रभावित होने के मामले में चीन को पीछे छोड़ दिया है। अमेरिका में अबतक 82,404 लोग इससे संक्रमित हुए हैं जबकि चीन में 81,782 और इटली में 80,589 लोग इससे प्रभावित हुए हैं। अमेरिका में कोविड-19 से अब तक 1100 लोगों की मौत हो चुकी है और यहां के अधिकतर शहर लॉकडाउन हैं।