• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Buses descended on roads in Mumbai, shops and offices open
Written By
Last Updated : सोमवार, 8 जून 2020 (17:24 IST)

मुंबई में बेस्ट की बसें सड़कों पर उतरीं, दुकानें और कार्यालय खुले

मुंबई में बेस्ट की बसें सड़कों पर उतरीं, दुकानें और कार्यालय खुले - Buses descended on roads in Mumbai, shops and offices open
मुंबई। शहर में आवागमन पर पाबंदियों में सोमवार को ढील दिए जाने के बाद बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (बेस्ट) की कई बसें सीटों पर यात्रियों के साथ चलती दिखीं। बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) और लोअर पारेल में कार्यालयों में कामकाज शुरू हो गया तथा दादर, कोलाबा और कुर्ला में प्रमुख बाजारों में दुकानें खुल गईं।

लॉकडाउन 30 जून तक लागू हैं लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने ‘मिशन बिगिन अगेन’ के तहत अर्थव्यवस्था और सार्वजनिक गतिविधियों को चरणबद्ध तरीके से फिर से खोलने के तहत निजी कार्यालयों को 10 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ कामकाज शुरू करने की इजाजत दी है।

मार्च में लॉकडाउन लागू होने के बाद से बेस्ट बसों का संचालन रोक दिया गया था और यह सेवाएं स्वास्थ्य कर्मचारियों तथा अन्य जरूरी सेवाएं प्रदान करने वाले कर्मचारियों के लिए ही उपलब्ध थीं। बेस्ट ने एक बयान में कहा कि सोमवार को लॉकडाउन नियमों में ढील के बाद दोपहर तक शहर की सड़कों पर 2100 बसें चलीं।

बेस्ट ने सरकारी, निजी क्षेत्रों और स्वरोजगार में लगे कर्मचारियों की यात्रा के लिए 1800 बसों के अलावा 250 और बसों को संचालित करने का निर्णय किया है। सुबह मुंबई के उपनगरीय क्षेत्रों मलाड, मुलुंड इलाकों और पड़ोसी ठाणे शहर में बस स्टॉप के बाहर लंबी कतारें देखी गईं क्योंकि लोगों की संख्या के मुकाबले कम बसें उपलब्ध थीं।

बेस्ट के एक अधिकारी ने कहा, बेस्ट ने एक-दूसरे से दूरी बनाए रखने के नियम का पालन के लिए बसों में सीटें भरने के बाद बसों में मात्र पांच लोगों को खड़े होने की इजाजत देने का निर्णय किया है।बीकेसी और लोअर परेल के व्यावसायिक जिले में कई कार्यालयों में कामकाज शुरू हो गया। हालांकि अधिकतर कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं।

दादर, कुर्ला, कोलाबा और घाटकोपर के बड़े बाजारों में दुकानें खुल गईं लेकिन ग्राहकों के प्रवेश से पहले दुकानों को संक्रमणमुक्त किया गया। रेड जोन को छोड़कर महाराष्ट्र के बाकी हिस्सों में जीवन सामान्य स्थिति में लौट रहा है। पुणे, नासिक और नागपुर में दुकानें और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान सुबह खुले और शाम 7 बजे तक खुले रहेंगे।

पुणे म्यूनिसिपल कमिश्नर शेखर गायकवाड़ ने कहा कि दुकान का समय चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया जाएगा। कई होटल और रेस्त्रां से ग्राहक खाने का सामान घर ले जाने की सुविधा ले सकते हैं। जल्द ही ग्राहक होटल और रेस्त्रां में बैठकर भी भोजन कर सकेंगे।
इस बीच, मंदिर, मस्जिद, चर्च और अन्य पूजा स्थल अभी राज्‍यभर में नहीं खुले हैं। राज्य के कानून और न्यायिक विभाग के एक अधिकारी ने कहा, इन स्थानों को लोगों के लिए खोलने में अभी कुछ समय लगेगा।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
नस्लवाद विरोधी प्रदर्शनों पर आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का कब्‍जा : बोरिस जॉनसन