COVID-19 : लॉकडाउन लगाने पर होगा मतदान, सांसद डालेंगे वोट
लंदन। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा कोविड-19 हालात नियंत्रण में होने का दावा किए जाने और एहतियात बरतने पर जोर देने के बाद मंगलवार को ब्रिटेन के सांसद देश में चरणबद्ध लॉकडाउन लगाने के मुद्दे पर मतदान करेंगे।
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक ने लॉकडाउन का समर्थन नहीं करने वालों को अपने पक्ष में करने का प्रयास करते हुए सोमवार को डाउनिंग स्ट्रीट पर प्रेस वार्ता में कहा कि फिलहाल जारी देशव्यापी लॉकडाउन बुधवार को समाप्त हो रहा है, ऐसे में क्षेत्रीय स्तर पर चरणबद्ध लॉकडाउन की प्रणाली होना आवश्यक है। हैंकॉक ने कहा कि हम थोड़ी नरमी बरत सकते हैं, लेकिन खुली छूट नहीं दे सकते।
उन्होंने कहा कि हमने एनएचएस पर दबाव को कम कर दिया है, हमने कोरोना वायरस संक्रमण के मामले कम कर लिए हैं, हमने संक्रमण के प्रसार को नियंत्रण में कर लिया है। हम सभी के एकजुट प्रयास का अर्थ है कि बुधवार से इंग्लैंड में सभी लोग, यहां तक कि तीसरे तबके में आने वाले लोगों को भी छूट मिलेगी, लेकिन हम बहुत ज्यादा छूट देने की स्थिति में नहीं हैं।
नई प्रणाली में क्षेत्र विशेष को तीन श्रेणियों में बांटा जाएगा- मध्यम, उच्च और अति उच्च। इंग्लैंड के ज्यादातर क्षेत्रों के उच्च और अति-उच्च श्रेणी में रहने की संभावना है। (भाषा)