इंदौर में ब्राजील के 2 नागरिकों को आइसोलेशन में भेजा
इंदौर। इंटरसिटी एक्सप्रेस से इंदौर आए ब्राजील के दो नागरिकों को स्कैनिंग के बाद आइसोलेशन में भेज दिया है। यहां दोनों 24 घंटे तक डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे।
बताया जा रहा है कि थर्मल स्कैनिंग में इनका तापमान नॉर्मल रहा, लेकिन ऐहतियात के तौर पर इन्हें क्वारंटाइन हाउस में भेजने की व्यवस्था की गई है।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश के जबलपुर में 4 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ये सभी लोग विदेश से लौटे थे। इसके बाद से मध्यप्रदेश में भी अचानक सख्ती बढ़ गई है।
उधर, दुबई से शुक्रवार रात इंदौर पहुंची अंतिम फ्लाइट के यात्रियों की एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की गई। सभी 124 यात्रियों को प्रशासन द्वारा नजदीक के अस्पताल में 24 घंटे के लिए निगरानी में रखा गया है। इंदौर-दुबई फ्लाइट 27 अप्रैल और दुबई-इंदौर फ्लाइट 28 अप्रैल तक निरस्त कर दी गई है।
उज्जैन में मास्क की कालाबाजारी : दूसरी ओर, उज्जैन में ही मास्क और सेनिटाइजर की कालाबाजारी कर रहे दो मेडिकल स्टोर पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उनके लाइसेंस सस्पेंड कर दिए हैं।