सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. BJP's special-11 will defeat Corona in Madhya Pradesh
Last Modified: मंगलवार, 14 अप्रैल 2020 (00:35 IST)

मध्यप्रदेश में Corona को हराएंगे BJP के स्पेशल-11, टीम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल

Corona Virus
भोपाल।मध्यप्रदेश में जल्द मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा ने एक विशेष कार्यदल का गठन किया है।कोरोना वायरस (Corona virus) महामारी के कारण उत्त्पन्न परिस्थिति की समय-समय पर समीक्षा और सरकार के साथ समन्वय और भाजपा संगठन की सक्रियता बढ़ाने की दृष्टि से बनाए गए 11 सदस्यीय विशेष कार्यदल (TASK FORCE) का संयोजक प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को बनाया गया है जबकि टास्क फोर्स में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बतौर सदस्य शामिल हैं।

इसके साथ ही पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्यीय समेत 10 बड़े चेहरों को भी टॉस्क फोर्स में  शामिल किया गया है। भाजपा के बनाए गए टास्क फोर्स की खास बात ये है कि इसमें हाल में ही ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल हुए कमलनाथ सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे तुलसी सिलावट को भी शामिल किया गया है। सिंधिया के पार्टी में शामिल होने के बाद पहली बार उनके खेमे के किसी व्यक्ति को भाजपा में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।

कोरोना से निपटने के लिए स्पेशल-11 इस प्रकार हैं : 1. विष्णु दत्त शर्मा- संयोजक (प्रदेश अध्यक्ष भाजपा म.प्र), 2. शिवराज सिंह चौहान (मुख्यमंत्री म.प्र), 3. सुहास भगत (प्रदेश संगठन महामंत्री भाजपा म.प्र), 4.गोपाल भार्गव  (वरिष्‍ठ विधायक, पूर्व नेता प्रतिपक्ष), 5. कैलाश विजयवर्गीय (राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व मंत्री), 6. नरोत्तम मिश्रा (वरिष्‍ठ विधायक), 7.राकेश सिंह (सांसद, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष), 8. राजेन्द्र शुक्ला (वरिष्‍ठ विधायक, पूर्व मंत्री), 9. मीना सिंह (पूर्व मंत्री), 10. तुलसी सिलावट (पूर्व स्वास्थ्य मंत्री), 11. जगदीश देवड़ा (वरिष्‍ठ विधायक, पूर्व मंत्री)। 
ये भी पढ़ें
Corona Live Updates : दुनिया में 1 लाख 18 हजार से ज्यादा की मौत, भारत में संख्या 324