गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. AY12, a subtype of the delta pattern, has been observed in several states
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 अगस्त 2021 (00:29 IST)

Delta का उपस्वरूप कई राज्यों में देखा गया, INSACOG ने दी चेतावनी

Delta का उपस्वरूप कई राज्यों में देखा गया, INSACOG ने दी चेतावनी - AY12, a subtype of the delta pattern, has been observed in several states
नई दिल्ली। भारतीय सार्स कोव-2 जिनोमिकी संघ (आईएनएसएसीओजी) ने अपने नवनीतम बुलेटिन में कहा है कि कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के डेल्टा स्वरूप का उपस्वरूप एवाई.12 कई राज्यों में देखा गया है और इससे संबंधित मामलों की संख्या पर करीब से नजर रखने की आवश्यकता है।

इसने 23 अगस्त को अपने बुलेटिन में कहा, डेल्टा स्वरूप भारत में इस समय बड़ा चिंताजनक स्वरूप है। इसका उपस्वरूप एवाई.12 कई  राज्यों में देखा जा रहा है, लेकिन संख्या पर करीब से नजर रखने की आवश्यकता है।

आईएनएसएसीओजी ने कहा कि डेल्टा और एवाई.12 के बीच बदलाव के कार्यात्मक प्रभाव के बारे में अभी तक पता नहीं है, लेकिन दोनों आणविक स्तर पर समान प्रतीत होते हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Kabul Blast : काबुल एयरपोर्ट के बाहर धमाकों में 11 अमेरिकी नौसैनिकों सहित 72 की मौत, 143 घायल